Today Breaking News

गाजीपुर में पॉक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार, जेल रवाना

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के एक मामले में वांछित 18 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई।
थाना नंदगंज में पंजीकृत मुकदमा संख्या 254/2025 के तहत आरोपी अर्जुन कुमार को गिरफ्तार किया गया। अर्जुन कुमार धरवा गांव का रहने वाला है। उस पर धारा 137(2), 64(1) बीएनएस और पॉक्सो एक्ट की धारा 5(L)/6 के तहत मामला दर्ज है।

श्रीमती कंचन देवी की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया था। पुलिस टीम में श्री राजकुमार शुक्ला के साथ मुख्य आरक्षी कृष्ण मुरारी और आरक्षी मनीष प्रताप शामिल थे। मुखबिर की सूचना पर टीम ने रेलवे स्टेशन नंदगंज रोड स्थित एक चाय की दुकान से आरोपी को पकड़ा।

पुलिस अब आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई पूरी कर उसे न्यायालय में पेश करेगी। इसके बाद उसे जिला कारागार गाजीपुर भेजा जाएगा।
 
 '