गाजीपुर के बौद्ध लक्ष्मी मेमोरियल इंटर कालेज में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बताया, बाल अपराध पर जागरूक किया
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के सुभाखारपुर बौद्ध लक्ष्मी मेमोरियल इंटर कालेज में विश्व आत्महत्या नियंत्रण दिवस के पखवाड़े के अंतर्गत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देश पर आयोजित किया गया।
मानसिक स्वास्थ्य विभाग के मनो-सामाजिक परामर्शदाता डॉ. गौरव गिरी ने छात्रों को आत्महत्या रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने टेली मानस हेल्पलाइन नंबर 14416 के बारे में बताया, जो 24x7 सहायता प्रदान करता है।
वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर प्रियंका प्रजापति ने पोक्सो, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न और कार्यस्थल पर महिलाओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न जैसे विषयों पर जानकारी साझा की। साथ ही विशेष दत्तक ग्रहण इकाई और अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी।
चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक संतोष कुमार सिंह ने बच्चों को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर्स, चाइल्ड हेल्पलाइन की कार्यप्रणाली, बाल अपराध, बाल विवाह और गुड टच-बैड टच के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से अमित कुशवाहा, संतोष के साथ विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री योगेन्द्र कुशवाहा और अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।