Today Breaking News

गाजीपुर में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई, 19 कनेक्शन काटे, 8 लोगों पर मुकदमा दर्ज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद नगर में विद्युत विभाग और विजिलेंस टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। टीम ने कटिया डालकर बिजली चोरी और ओवरलोड की शिकायत पर छापेमारी की।
नगर के वकील बाड़ी और जफरपुरा मुहल्ले में करीब 50 घरों के बिजली कनेक्शन की जांच की गई। जांच में 19 बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए गए। बाईपास कर बिजली का उपयोग करने वाले 8 लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया। दो उपभोक्ताओं का विद्युत भार बढ़ाया गया।

विजिलेंस टीम के पहुंचने की खबर मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बिजली चोरी करने वाले लोग जल्दी-जल्दी अपने केबल हटाने लगे। जांच अभियान में अवर अभियंता विनोद यादव, रमेश मौर्या और अन्य विद्युत कर्मी शामिल थे।

एसडीओ अमित कुमार राय ने कहा कि विद्युत चेकिंग का अभियान और तेज किया जाएगा।
 
 '