गाजीपुर में रेलवे ने कई ट्रेनें की रद्द, कटरा-गाजीपुर सिटी समेत कई एक्सप्रेस ट्रेन अक्टूबर में नहीं चलेंगी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे प्रशासन ने तकनीकी कारणों के चलते कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कुछ ट्रेनों के मार्ग को छोटा किया गया है। गाजीपुर सिटी से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 3 और 10 अक्टूबर को रद्द रहेगी। वापसी में कटरा से गाजीपुर सिटी की ट्रेन 2 और 9 अक्टूबर को नहीं चलेगी।
छपरा से उधमपुर जाने वाली विशेष ट्रेन 6 और 13 अक्टूबर को रद्द की गई है। वापसी में उधमपुर से छपरा की ट्रेन 1, 8 और 15 अक्टूबर को नहीं चलेगी। भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 25 सितंबर को और जम्मूतवी से भागलपुर एक्सप्रेस 23 सितंबर को रद्द रहेगी। इसी तरह जम्मूतवी-भागलपुर एक्सप्रेस (12598) और भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस (12597) भी इन्हीं तारीखों को नहीं चलेंगी।
कुछ ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। भागलपुर से जम्मूतवी जाने वाली एक्सप्रेस 9 अक्टूबर को जम्मूतवी की बजाय अंबाला कैंट तक ही चलेगी। वहीं जम्मूतवी से भागलपुर जाने वाली एक्सप्रेस 7 और 14 अक्टूबर को जम्मूतवी की बजाय अंबाला कैंट से चलाई जाएगी।