गाजीपुर में सात वर्षीय बालिका से दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार, 24 घंटे में हुई गिरफ्तारी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र में सात वर्षीय बालिका से दुष्कर्म के प्रयास के आरोपित मुलायम यादव को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना रविवार को हुई थी।
जानकारी के अनुसार, रविवार को बालिका आरोपित के घर ट्यूशन पढ़ने गई थी। इसी दौरान आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। बालिका के चीखने-चिल्लाने पर आरोपित ने उसे धमकाया।
घर पहुंचने पर बालिका ने अपने परिजनों को घटना के बारे में बताया। परिजनों ने आरोपित मुलायम यादव के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित को उसी दिन रात करीब 10:30 बजे धरम्मरपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। बालिका को मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया था, लेकिन रात में मेडिकल पुष्टि न होने पर उसे अगले दिन जांच के लिए वापस भेज दिया गया।
