Today Breaking News

गाजीपुर में युवक ने गंगा में लगाई छलांग, लोगों ने पुलिस को सूचना दी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में वीर अब्दुल हमीद सेतु से एक युवक ने गंगा नदी में छलांग लगा दी। राहगीरों की सूचना पर रजागंज चौकी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक की जान बचा ली।
यह घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के रजागंज चौकी के पास हुई। गाजीपुर शहर का रहने वाला युवक अचानक सेतु से नदी में कूद गया, जिससे वहां मौजूद लोग हैरान रह गए।

राहगीरों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। चौकी इंचार्ज राजेश सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एक नाविक को स्थिति से अवगत कराया। नाविक ने तत्परता दिखाते हुए युवक को नदी से बाहर निकाला।

युवक को तत्काल शम्मे हुसैनी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस के अनुसार, युवक की हालत अब खतरे से बाहर है और उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी अनहोनी टल गई।
 
 '