गाजीपुर में शातिर बदमाश गिरफ्तार, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बहरियाबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक राजेश कुमार सिंह और उनकी टीम ने रात्रि गश्त के दौरान हाजीपुर पुलिया के पास से संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा।
पकड़े गए आरोपी की पहचान आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र के रामपुर मोतलके गनपतपुर निवासी 35 वर्षीय संजीव शुक्ला के रूप में हुई। उसके पास से एक देशी तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चालान करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड चार जनपदों में फैला हुआ है। इस पर वाराणसी जीआरपी में धारा 305 और 317 का मामला दर्ज है। मऊ में आर्म्स एक्ट का केस है। आजमगढ़ में भादवि की धारा 272, 273 और आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज है। बहरियाबाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत नया मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
