गाजीपुर में शराब तस्करी का भंडाफोड़, ब्रह्मपुत्र मेल कोच अटेंडेंट समेत 2 गिरफ्तार, 57 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में आरपीएफ ने ऑपरेशन सतर्क के तहत सोमवार को बड़ी कार्रवाई की। डाउन ब्रह्मपुत्र मेल के एच-1 कोच से 57.660 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
आरपीएफ निरीक्षक गणेश राणा के नेतृत्व में टीम ने स्थानीय स्टेशन पर ट्रेनों की जांच की। दोपहर 11:42 बजे प्लेटफॉर्म 2 पर ब्रह्मपुत्र मेल पहुंची। एच-1 कोच के अटेंडेंट केबिन की जांच में सीट के नीचे रखे सूटकेस और पिट्ठू बैग से शराब मिली।
कोच अटेंडेंट अविनाश कुमार पोद्दार (22) के पास से 50.460 लीटर शराब बरामद हुई। अविनाश बिहार के मधेपुरा जिले का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि मिर्जापुर में कुछ लोगों ने 2000 रुपए देकर तीन बैग रखवाए थे। इन्हें पटना में कोई लेने वाला था।
दूसरा आरोपी राकेश कुमार (26) पटना जिले का रहने वाला है। उसके पास से 7.200 लीटर शराब बरामद हुई। राकेश ने बताया कि बिहार में शराब बंदी के कारण वह उत्तर प्रदेश से शराब खरीदकर ट्रेन से बिहार ले जाता है और वहां ऊंचे दामों में बेचता है। दोनों आरोपियों को पीडीडीयू रेल मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।
दोनों की गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को मोबाइल के माध्यम से दिया गया है।इस प्रकार कुल बरामद अंग्रेजी शराब व बियर 57.660 लीटर शराब बरामद हुआ। रेलवे एक्ट में गिरफ्तार व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा उपरोक्त दोनों पकड़े गए व्यक्तियों को अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पीडीडीयू के समक्ष पेश किया गया।
