Today Breaking News

गाजीपुर में गंगा और गोमती नदी का जलस्तर फिर बढ़ा, तीसरी बार नदियां उफान पर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सैदपुर क्षेत्र में गंगा और गोमती नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। दो महीने में यह तीसरा मौका है जब नदियां उफान पर आई हैं। इससे निचले तटवर्ती इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है।
पटना, हथौड़ा, खरौना, सिधौना, तेतारपुर, गौरहट और बहुंरा गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। सैकड़ों बीघा फसल जलमग्न हो चुकी है। तेतारपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय और पटना स्थित स्वास्थ्य केंद्र में पानी घुस गया है। गौराहट गांव सबसे अधिक प्रभावित है। यह चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है। ग्रामीणों को घुटनों से कमर तक पानी में चलना पड़ रहा है।

तेतारपुर गांव की स्थिति भी गंभीर है। एक किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए लोगों को सुरक्षित मार्ग से 10 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ रहा है।

चारागाह और हरे चारे के खेत डूब जाने से पशुओं के लिए चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है। बाढ़ के पानी के बिलों में घुसने से सांप जैसे जहरीले जीवों का खतरा बढ़ गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए दवाओं का वितरण शुरू कर दिया है। जल स्तर में प्रत्येक इंच की वृद्धि तटवर्ती क्षेत्रों के लोगों की परेशानियां बढ़ा रही है।
 
 '