Today Breaking News

गाजीपुर में तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, गांव में शोक की लहर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सादात थाना क्षेत्र के दलीपराय पट्टी में छठ महापर्व की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं, जब रविवार को एक 13 वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बालक अपनी मां के साथ ननिहाल आया था और सेमरौल स्थित अमृत सरोवर में नहाते समय यह हादसा हुआ। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के धौरहरा निवासी रीता देवी अपनी भाभी इंदू देवी (भोला की पत्नी) द्वारा रखे गए छठ व्रत में शामिल होने के लिए अपने मायके दलीपराय पट्टी आई थीं। वह अपने 13 वर्षीय बेटे अक्षत यादव उर्फ चीकू, दूसरे बेटे और चार बेटियों के साथ रविवार को ही पहुंची थीं।

गांव के लोग सेमरौल स्थित अमृत सरोवर पर छठ पूजा करते हैं। अक्षत अपने 11 वर्षीय ममेरे भाई राज यादव के साथ रविवार को सरोवर पर बेदी की सफाई कर रहा था। इसी दौरान सरोवर में जाते समय दोनों का पैर फिसल गया और वे गहरे पानी में डूबने लगे।

वहां मौजूद लोगों ने तुरंत राज को पकड़कर बचा लिया, लेकिन कुछ ही सेकंड के भीतर अक्षत गहरे पानी में डूब गया। करीब आधे घंटे की तलाश के बाद बालक को बाहर निकाला गया। उसे तुरंत मखदुमपुर स्थित एक निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। भक्तिमय वातावरण तुरंत मातम में बदल गया। बेटे की लंबी आयु के लिए रखे जाने वाले महापर्व पर ही उसकी जान चले जाने से मां की चीत्कार सुनकर हर कोई मर्माहत हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर परिजनों को सौंप दिया। अक्षत अपने चार बहनों और दो भाइयों में दूसरे नंबर पर था।
 
 '