Today Breaking News

गाजीपुर में DM-SP ने छठ घाट का लिया जायजा, व्यवस्थाओं के निर्देश दिए

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के गहमर गांव स्थित नारवा घाट पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज रजा ने छठ महापर्व की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने गंगा किनारे साफ-सफाई और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
अधिकारियों ने अपने अधीनस्थों को महापर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने देने के लिए अलर्ट किया। विशेष रूप से महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम और अन्य सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान उपजिलाधिकारी संजय यादव, तहसीलदार सुनील कुमार सिंह, बीडीओ के.के. सिंह, सीओ जमानिया अनिल कुमार और कोतवाली प्रभारी दीन दयाल पाण्डेय सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने छठ महापर्व पर उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने गहमर गांव के प्रधान बाला सिंह से आने वाले श्रद्धालुओं के बारे में जानकारी ली और गांव में किसी भी प्रकार की कमी न होने का भरोसा दिलाया। मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों के साथ विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री बुद्ध नारायण उपाध्याय भी उपस्थित थे।
 
 '