Today Breaking News

गाजीपुर में डीएम ने कृषि अधिकारी का वेतन रोका, समीक्षा बैठक में नहीं आने पर कार्रवाई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों और मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाली योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान अनुपस्थित रहने पर जिला कृषि अधिकारी का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया, साथ ही उनकी कार्यशैली पर नाराजगी भी व्यक्त की गई।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन की महत्वाकांक्षी और जनकल्याणकारी योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का शीघ्र सत्यापन करने और पात्र लाभार्थियों के फैमिली पहचान पत्र तैयार कराने के निर्देश दिए गए। डीएम ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), जल जीवन मिशन, सेतु निर्माण, विद्युत, पशुपालन, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, पर्यटन, लोक निर्माण विभाग और पंचायती राज सहित विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की।

उन्होंने सभी विभागों को प्रत्येक माह की 25 तारीख तक कार्य प्रगति की रिपोर्ट सीएम डैशबोर्ड दर्पण पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया। सेतु निर्माण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी परियोजना में कोई समस्या आती है, तो तत्काल उन्हें सूचित किया जाए ताकि कार्य में अनावश्यक देरी न हो।

उन्होंने विकास एवं निर्माण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने और योजनाओं का लाभ आमजन तक त्वरित रूप से पहुंचाने पर जोर दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके पांडे, परियोजना निदेशक दीनदयाल वर्मा सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
 
 '