Today Breaking News

गाजीपुर में महिला की पिटाई मामले में दरोगा और सिपाही निलंबित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गंडप्पा गांव में एक महिला की कथित पिटाई के मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. ईराज राजा ने कार्रवाई की है। पूछताछ के लिए थाने लाई गई बुजुर्ग महिला गुनिया देवी की पिटाई के आरोपों के बाद उपनिरीक्षक शाहिद सिद्दीकी और कांस्टेबल अंकित यादव को निलंबित कर दिया गया है। महिला को तबीयत बिगड़ने पर गाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह मामला छह महीने पुराने एक प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। गांव के कल्लू बिंद अपनी ही गांव की युवती खुशबू गोंड़ के साथ फरार हो गया था। इसी प्रकरण की जांच के दौरान 10 अक्टूबर को पुलिस गंडप्पा गांव पहुंची थी। पुलिस को आरोपी और उसके परिजन घर पर नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ने आरोपी परिवार की रिश्तेदार गुनिया देवी को पूछताछ के लिए थाने बुलाया।

परिजनों का आरोप है कि गुनिया देवी का इस घटना से सीधा संबंध नहीं था, फिर भी उन्हें थाने लाया गया और पूछताछ के दौरान मारपीट की गई। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि उस समय थाने में कोई महिला पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थी।

वहीं, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद सुधाकर पांडे ने बताया कि महिला को केवल पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। सीसीटीवी फुटेज में उन्हें थाने से सुरक्षित निकलते हुए देखा गया है। हालांकि, बाद में उनके अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिलने पर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेजी गई।

पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक जांच के बाद दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में गुनिया देवी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है और पुलिस विभाग मामले की विस्तृत जांच कर रहा है।
 
 '