गाजीपुर में छात्रा को ट्रक ने कुचला, मौत; आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई। मंगलवार सुबह ट्रक ने स्कूल जा रही छात्रा को कुचल दिया। जिसके बाद आक्रोशित लोग सड़क पर उतर आए। स्कूल प्रशासन ने छात्रों और परिजनों के साथ मिलकर सड़क जाम कर दिया।
छात्राएं यूनिफार्म में ही सड़क पर बैठ गईं। उधर मृतका के परिवार वाले भी सड़क पर बैठकर कार्रवाई की मांग करने लगे।
मंगलवार सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से कक्षा छह की छात्रा श्रेया चौहान की मौत हो गई। यह घटना एसवीएम इंटर कॉलेज के पास हुई, जब छात्रा साइकिल से विद्यालय जा रही थी। श्रेया नादेपुर निवासी चंद्रकेश चौहान की पुत्री थी। मामला बहरियाबाद थाना क्षेत्र का है। हादसे के बाद विद्यालय के आक्रोशित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने विद्यालय के सामने सड़क जाम कर दी। सुबह 9:10 बजे शुरू हुआ यह जाम करीब ढाई घंटे तक चला। अपर जिलाधिकारी (ADM) के आश्वासन के बाद सुबह 11:40 बजे जाम समाप्त हुआ। ADM ने परिजनों को दो लाख रुपये मुआवजा, विद्यालय के सामने ब्रेकर और सीसीटीवी कैमरे लगवाने, तथा छुट्टी के समय पुलिस निगरानी की व्यवस्था का भरोसा दिया।
छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन समाप्त होने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता नवीन चौहान ने परिजनों के साथ बहरियाबाद पानी टंकी तिराहा के पास फिर सड़क जाम कर दी। उनकी मांग थी कि परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, दस लाख रुपये मुआवजा और जमीन का आवंटन किया जाए। एसडीएम अतुल कुमार और सैदपुर सीओ रामकृष्ण के समझाने के बाद करीब सवा घंटे चला यह प्रदर्शन दोपहर पौने एक बजे समाप्त हुआ। अधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। घटना के बाद मृत छात्रा की मां सुनीता देवी और विद्यालय की अन्य छात्राएं दुखी थीं।
![]() |
छात्रा श्रेया चौहान। (फाइल फोटो) |
विद्यालय के प्रबंधक अजय सहाय और प्रधानाचार्य राम प्रकाश राम ने शिक्षकों व छात्रों के साथ शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद विद्यालय बंद कर दिया गया।
बहरियाबाद थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के पिता चंद्रकेश चौहान की तहरीर पर केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.