Today Breaking News

गाजीपुर में दहेज हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने दबोचा, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी पति राम नरेश यादव (30) को आज गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे करमहरी स्थित सिद्धनाथ बाबा मंदिर के पास से घेराबंदी कर पकड़ा गया, जब वह कहीं भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा था।
पुलिस ने आरोपी पति को कोतवाली लाकर पूछताछ की। मेडिकल मुआयना के बाद उसे सक्षम मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी पर लगे आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उसे चौदह दिनों की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया।

मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के देवैथा पुलिस चौकी अंतर्गत घरोहियां गांव में 26 वर्षीय नवविवाहिता कविता यादव अपने ससुराल के एक कमरे में पंखे के हुक से लटकती मिली थी। उसकी मौत हो चुकी थी।

सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा था। मृतका के भाई विशाल यादव ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की और आरोपियों की तलाश में जुट गई।
कविता यादव गहमर थाना क्षेत्र के बारा निवासी विशुनधारी यादव की पुत्री थी। वह अपने पांच भाई-बहनों में इकलौती बहन और सबसे बड़ी थी। उसकी शादी 22 नवंबर 2024 को घरोहिया के राम नरेश यादव के साथ हुई थी।

प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि दहेज हत्या के मामले में वांछित पति को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है, जिसे कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। उन्होंने यह भी बताया कि मामले में फरार चल रहे शेष तीन अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
 '