गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्कॉर्पियो रेलिंग तोड़कर 20 फीट नीचे गिरी, बाल-बाल बचे सवार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मुहम्मदाबाद इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो रेलिंग तोड़कर लगभग 20 फीट नीचे गिर गई। यह घटना गुरुवार दोपहर भांवरकोल थाना क्षेत्र के हैदरिया स्थित चैनल नंबर 340.100 किलोमीटर पर हुई। हादसे में वाहन में सवार सभी सात लोग बाल-बाल बच गए।
दिल्ली से बिहार के खगड़िया जा रही यह स्कॉर्पियो (DL12CR3349) डाला छठ पर्व के लिए यात्रियों को ले जा रही थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अत्यधिक तेज गति के कारण वाहन अनियंत्रित होकर एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरा।
स्कॉर्पियो में मंगल कुमार (32), गौतम ठाकुर (40), दोनों निवासी कुड़वासा, खगड़िया, बिहार, और चालक प्रमोद कुमार (35) सहित कुल सात लोग सवार थे। दुर्घटना की तेज आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे मजदूर और किसान तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की।
सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर यूपीडा की सहायता गाड़ी और मच्छटी चौकी इंचार्ज श्याम सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने दुर्घटना के संबंध में जानकारी ली। यूपीडा के आजमगढ़ सर्किल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी भरत यादव ने पुष्टि की कि तेज रफ्तार स्कॉर्पियो के नीचे गिरने की इस घटना में सभी सवार सुरक्षित बच गए हैं।
