Today Breaking News

गाजीपुर में तमंचे संग वांछित आरोपी गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के शादियाबाद पुलिस ने अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने मंगलवार को थाना दुल्लहपुर में दर्ज एक मामले में वांछित अभियुक्त निलेश यादव उर्फ विधायक को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है।
उपनिरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त गुरैनी पेट्रोल पंप के पास मौजूद है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निलेश यादव उर्फ विधायक (उम्र लगभग 25 वर्ष), पुत्र रविंद्र यादव, निवासी ग्राम नेवादा दुर्ग विजय राय, थाना शादियाबाद को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक .315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इस बरामदगी के आधार पर थाना शादियाबाद में अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा संख्या 314/2025, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत एक और मामला दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त निलेश यादव का लंबा आपराधिक इतिहास है। उस पर पहले से हत्या के प्रयास, मारपीट, धमकी, धोखाधड़ी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में नौ मुकदमे दर्ज हैं।

अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता और उनकी टीम, थाना शादियाबाद, जनपद गाजीपुर के सदस्य शामिल थे।
 
 '