गाजीपुर में गौ तस्कर गिरफ्तार, दो पिकअप, एक मोटरसाइकिल जब्त
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के करंडा क्षेत्र में गौ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से दो पिकअप वाहन और एक अपाचे मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के दौरान, प्रभारी निरीक्षक थाना करंडा अपनी टीम के साथ बड़सरा तिराहा पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सब सरोली की तरफ से दो पिकअप वाहन आ रहे हैं, जिन पर गोवंश लदे हैं। ये वाहन बिहार के रास्ते बंगाल की ओर जा रहे थे।
मुखबिर ने यह भी बताया कि इन पिकअप वाहनों के आगे एक सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक चल रहे थे, जो पुलिस की गतिविधियों के बारे में तस्करों को सूचित कर रहे थे। सूचना में यह भी बताया गया कि उनके पास हथियार हो सकते हैं।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक ने अपनी टीम, जिसमें चौकी बड़सरा के जितेंद्र कुमार उपाध्याय और चीता मोबाइल नंबर खिजिरपुर शामिल थे, को अलर्ट किया। कुछ देर बाद, द्वितीय मोबाइल भगवती सिंह ने बताया कि अपाचे मोटरसाइकिल के पीछे दो पिकअप तेज रफ्तार से सदा की तरफ जा रही हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक राज नारायण और थाना करंडा गाज़ीपुर की टीम शामिल थी।
