Today Breaking News

गाजीपुर में कई ट्रेन घंटों देरी से पहुंची, विभूति एक्सप्रेस रद्द; ठंड बढ़ने से यात्री परेशान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. ठंड बढ़ने के साथ ही ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। दर्जनों मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही हैं। इसके अलावा, अप और डाउन दोनों दिशाओं में विभूति एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मौसम में धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है और अब ठंड का अहसास होने लगा है। सुबह-शाम लोग हल्के गर्म कपड़े पहनकर ही बाहर निकल रहे हैं। इस बढ़ती ठंड का असर ट्रेनों के संचालन पर भी साफ दिख रहा है। अप दिशा में चलने वाली ट्रेनों में पटना-कुर्ला एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, अमृतसर मेल एक घंटे, फरक्का एक्सप्रेस दो घंटे, पटना-वाराणसी पैसेंजर एक घंटे, पटना-डीडीयू पैसेंजर दो घंटे, भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, श्रमजीवी एक्सप्रेस दो घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल एक घंटे, दादर-गुवाहाटी एक्सप्रेस एक घंटे और गरीब रथ एक्सप्रेस डेढ़ घंटे की देरी से चल रही हैं। कुंभ एक्सप्रेस भी एक घंटे विलंब से है।

वहीं, डाउन दिशा में गरीब रथ एक्सप्रेस एक घंटे और उपासना एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से चल रही है। ट्रेनों के इस विलंब और विभूति एक्सप्रेस के रद्द होने के कारण यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गई है। उन्हें स्टेशन पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
 
 '