गाजीपुर में अवैध अस्पताल सील, संचालक फरार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र स्थित जलालाबाद हरदासपुर खुर्द में अवैध रूप से संचालित एक अस्पताल को गुरुवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) गाजीपुर की टीम ने सील कर दिया। यह कार्रवाई एक मरीज की मौत के बाद की गई, जिसके बाद अस्पताल संचालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सीएमओ गाजीपुर के नेतृत्व में पहुंची टीम ने जांच के दौरान पाया कि अस्पताल बिना किसी पंजीकरण के अवैध रूप से संचालित हो रहा था। मौके पर कोई भी स्टाफ या संचालक राजू मौर्य मौजूद नहीं था। अस्पताल से संबंधित कोई भी मान्यता दस्तावेज या पंजीकरण प्रमाण पत्र नहीं मिला, और न ही उपकरण व रिकॉर्ड नियमों के अनुरूप पाए गए।
यह कार्रवाई बुधवार सुबह इसी अस्पताल में नीलम कुमारी (निवासी जलालाबाद खुर्द) की मौत के बाद हुई। नीलम की बच्चेदानी के ऑपरेशन के बाद उसकी हालत बिगड़ गई थी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर शव रखकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग की थी। बाद में दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने पर परिजन शव का अंतिम संस्कार कर घर लौट गए थे।
जांच टीम के साथ पहुंचे जखनिया प्रभारी डॉ. प्रिरंजन कुमार ने बताया कि अस्पताल पूरी तरह से अपंजीकृत पाया गया और संचालक फरार था। उन्होंने संचालक राजू मौर्य (निवासी नंदगंज पहाड़पुर) के खिलाफ दुल्लहपुर थाने में तहरीर दी। थाना अध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे अस्पतालों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।
