गाजीपुर बाजार में महिला आयोग सदस्य ने किया पैदल गश्त; कहा- सब ठीक
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर गाजीपुर पहुंचीं। अपने दौरे के क्रम में उन्होंने शहर के व्यस्ततम महुआ बाग बाजार में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने बाजार में मौजूद और दुकानों पर काम करने वाली महिलाओं से सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
सुनीता श्रीवास्तव ने महिलाओं से पूछा कि गाजीपुर पुलिस प्रशासन किस तरह से काम कर रहा है और सुरक्षा व्यवस्था कैसी है। उन्होंने यह भी जानना चाहा कि क्या महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
महिलाओं ने जवाब में बताया कि उन्हें शहर या बाजार में कोई समस्या नहीं होती है और वे स्वयं को सुरक्षित महसूस करती हैं। जब आयोग सदस्य ने योगी सरकार की पुलिस के काम पर संतुष्टि के बारे में पूछा, तो महिलाओं ने 'सब ठीक-ठाक' होने की बात कही।
इसके अलावा, सुनीता श्रीवास्तव ने अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत की। जैतपुरा में आयोजित जन चौपाल कार्यक्रम में उन्होंने गांव की महिलाओं की समस्याएं सुनीं। इस दौरान घरेलू हिंसा से जुड़े कई मामले सामने आए। इन मामलों पर संज्ञान लेते हुए, महिला आयोग सदस्य ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समाधान के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए।
