Today Breaking News

गाजीपुर सिटी स्टेशन पर 24 बिना टिकट यात्री पकड़े गए, 6200 का वसूला जुर्माना

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 24 बिना टिकट यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे लगभग 6200 रुपए का जुर्माना वसूला गया। प्लेटफॉर्म पर अनाधिकृत रूप से घूम रहे 6 लोगों का आरपीएफ ने चालान भी किया।
यह अभियान प्रभारी निरीक्षक प्रियांबु प्रिय और मंडल वाणिज्य निरीक्षक अजय चौधरी के नेतृत्व में चलाया गया। दिल्ली मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके के बाद सुरक्षा बढ़ाने के निर्देशों के तहत यह कार्रवाई की गई।

अधिकारियों द्वारा लगातार किए जा रहे निरीक्षण और संयुक्त कार्रवाई से स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है। रेलवे प्रशासन ने बताया कि सघन जांच के कारण अक्टूबर माह में यूटीएस (UTS) टिकट से होने वाली दैनिक आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। पहले यह आय लगभग ढाई लाख रुपए प्रतिदिन थी, जो अब बढ़कर पौने चार लाख रुपए प्रतिदिन से अधिक पहुंच गई है।

रेलवे सुरक्षा बल और वाणिज्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि बिना टिकट यात्रा करने वालों और प्लेटफॉर्म पर अनाधिकृत रूप से घूमने वालों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसका उद्देश्य स्टेशन परिसर में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखना है।
 
 '