Today Breaking News

गाजीपुर में पीजी कॉलेज केंद्र पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षा शुरू

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं मंगलवार से गाजीपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो गईं। पहले दिन पीजी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षाएं संपन्न हुईं।
पीजी कॉलेज के प्राचार्य एवं केंद्र अध्यक्ष प्रो. डॉ. राघवेंद्र कुमार पांडेय ने परीक्षा कक्षों का स्वयं निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार नकलविहीन एवं पारदर्शी परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी तैयारी की गई है।

प्रत्येक कक्ष में ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग वाले सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षार्थियों को प्रवेश द्वार पर सघन जांच (फ्रिस्किंग) के बाद ही अंदर जाने दिया गया। पहले दिन परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की गईं। प्रथम पाली (सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक) में उर्दू विषय की परीक्षा हुई, जिसमें पंजीकृत 3 छात्रों में से 1 उपस्थित रहा।

द्वितीय पाली (दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक) में बीए पांचवें सेमेस्टर संस्कृत (18), एमएससी केमिस्ट्री (28) और एमएससी गणित (47) सहित कुल 96 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।
 
 '