गाजीपुर में तीन अंतरजनपदीय तस्कर गिरफ्तार, 13 किलो गांजा और बाइक जब्त
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने मंगलवार को अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 13.400 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया और तीन अंतरजनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 3.50 लाख रुपए बताई जा रही है।
यह गिरफ्तारी प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय और उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव के नेतृत्व में हुई। टीम ने निर्माणाधीन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर रसूलपुर हबीबुल्लाह अंडरपास के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका गया, जिस पर तीनों आरोपी सवार थे।
तलाशी लेने पर आरोपियों के बैग और बोरी से 3.070 किलोग्राम, 5.790 किलोग्राम और 4.540 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। कुल मिलाकर 13.400 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान बिहार के बक्सर जनपद निवासी विकाश गोस्वामी, श्याम बिहारी यादव और वाराणसी जनपद निवासी सुनील उर्फ पिंटू गिरी के रूप में हुई है। तीनों के खिलाफ नोनहरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की मोटरसाइकिल सहित सभी सामग्री जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, मुख्य आरोपी विकास गोस्वामी के खिलाफ NDPS एक्ट और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं। सुनील उर्फ पिंटू गिरी और श्याम बिहारी यादव पर भी पूर्व में आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं।
