गाजीपुर पहुंचे उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, पैतृक घर में पूजा की, कॉलेज भवन का निरीक्षण
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर गाजीपुर पहुंचे। दौरे के पहले दिन उन्होंने मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के मोहनपुरा स्थित अपने पैतृक निवास पर ठाकुर जी मंदिर में पूजा-अर्चना की।
इसके बाद उन्होंने नृसिंह इंटर कॉलेज में बन रहे नए भवन के निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। उपराज्यपाल ने संबंधित कार्यदाई संस्था को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने नोनहरा थाना क्षेत्र के रुकंदीपुर गांव पहुंचकर हाल ही में दिवंगत हुए भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय के परिजनों से भेंट की। उन्होंने सियाराम उपाध्याय के वृद्ध माता-पिता और बड़े भाई को ढांढस बंधाते हुए संवेदना व्यक्त की और परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
मनोज सिन्हा ने सुहवल निवासी लेफ्टिनेंट डिप्टी एसपी रहे स्व. लक्ष्मण राय एवं स्व. बालमुकुंद राय के परिजनों से भी मुलाकात की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने जमानियां विधानसभा के मतसा गांव पहुंचकर पूर्व प्रधान स्व. उर्मिला देवी के निधन पर उनके परिवारजनों से भेंट कर शोक संवेदना प्रकट की।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, पूर्व जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, सुनील सिंह, प्रवीण सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, भाजपा नेता कार्तिक गुप्ता, गर्वजीत सिंह, विनोद गुप्ता, प्रफुल राय, राजीव राय, शोभित राय और अभिनव सिंह सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

