गाजीपुर में पाक्सो एक्ट का वांछित गिरफ्तार, जेल रवाना
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना पुलिस ने पाक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में वांछित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शनिवार, 08 नवंबर 2025 को हुई। उपनिरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने आरोपी को चुरामनपुर मोड़ से पकड़ा।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान दुल्लहपुर थाना क्षेत्र निवासी राजकुमार चौहान के रूप में हुई है। वह मु0अ0सं0 249/2025 के तहत दर्ज मामले में वांछित था।
थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि किशोरी के पिता ने 3 नवंबर को तहरीर दी थी, जिसके आधार पर पाक्सो एक्ट की धारा 3/4(2) सहित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2), 65(1), 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी।
पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद अभियुक्त राजकुमार चौहान को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
