गाजीपुर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक घायल, निजी अस्पताल में भर्ती
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भदौरा ब्लॉक क्षेत्र के हुसैनाबाद नहर पुलिया के पास एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से 22 वर्षीय युवक मोहम्मद आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिलदारनगर गांव निवासी मोहम्मद आरिफ हुसैनाबाद पुलिया से बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान बाजार की दिशा से आ रहे एक ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने से आरिफ सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद युवक कुछ देर तक सड़क पर तड़पता रहा। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आरिफ को उठाया और आनन-फानन में नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि युवक के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं, जबकि शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोटें लगी हैं। फिलहाल उसका इलाज जारी है।
