Today Breaking News

गाजीपुर डीएम ने पूर्व सैनिकों की सुनी समस्याएं, 15 दिन में निस्तारण के दिए निर्देश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार शाम जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में सैनिक बंधु की बैठक आयोजित की गई। इसमें पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना गया और उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए।
बैठक का संचालन जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर मोहम्मद निशात अफजल ने किया। इस दौरान जनपद के 43 से अधिक पूर्व सैनिक उपस्थित रहे और उन्होंने अपनी विभिन्न समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं।

जिलाधिकारी ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कुल 09 प्रार्थना पत्रों का अवलोकन किया। उन्होंने स्वयं पूर्व सैनिकों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली। इसके बाद संबंधित विभागों को त्वरित निस्तारण के लिए पत्र जारी करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बैठक में प्राप्त सभी शिकायतों का 15 दिन के भीतर अनिवार्य रूप से निस्तारण किया जाए। साथ ही, संबंधित विभाग से निस्तारण रिपोर्ट प्राप्त कर आवेदनकर्ता को भी उपलब्ध कराई जाए।

जिलाधिकारी ने पुराने लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की और उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक के अंत में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमांडर मोहम्मद निशात अफजल ने सभी उपस्थित पूर्व सैनिकों और अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया।
 
 '