गाजीपुर में 3 अलग हुए परिवार फिर साथ आए, सुलझाए आपसी मतभेद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर स्थित महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केंद्र ने आपसी मतभेद के कारण अलग हुए तीन परिवारों को फिर से एक किया है। केंद्र की मध्यस्थता के बाद तीनों दंपतियों ने अपने गिले-शिकवे भुलाकर एक-दूसरे को स्वीकार किया।
कार्यालय महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केंद्र गाजीपुर में पति-पत्नी के विवाद से संबंधित कुल 17 प्रकरणों की सुनवाई की गई। इनमें से काफी समय से विवादित चल रहे तीन मामलों में दोनों पक्षों को एक साथ बैठाकर मध्यस्थता की गई।
बिना किसी दबाव के, राजी-खुशी से इन तीनों प्रकरणों में दंपतियों के बीच सुलह करवाई गई, जिसके बाद उनकी सकुशल विदाई हुई। इन तीन मामलों की पत्रावली को सफलतापूर्वक बंद कर दिया गया।
इसके अतिरिक्त, चार अन्य प्रकरणों में विधिक सुझाव देते हुए पत्रावली बंद की गई। शेष मामलों में अभी मध्यस्थता नहीं हो पाई है, जिसके लिए अगली तिथि निर्धारित की गई है।
इन सभी प्रकरणों के निस्तारण में काउंसलर कमरूद्दीन, महिला आरक्षी रागिनी चौबे, महिला आरक्षी सबिता, महिला आरक्षी अभिलाषा और आरक्षी शिव शंकर यादव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
