गाजीपुर सांसद खेल महोत्सव, 26 टीमों ने लिया हिस्सा, कबड्डी में सदर-सैदपुर चैंपियन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में जिला खेल कार्यालय और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सांसद खेल महोत्सव का समापन हो गया। इस महोत्सव के अंतर्गत कबड्डी, हॉकी, वॉलीबॉल और क्रिकेट प्रतियोगिताओं के फाइनल मुकाबले खेले गए, जिसमें कुल 26 टीमों के लगभग 500 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कबड्डी में सदर और सैदपुर ने विभिन्न वर्गों में खिताब जीते, जबकि हॉकी और क्रिकेट में सैदपुर की टीमों का दबदबा रहा।
कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 11 टीमों ने भाग लिया। सीनियर बालक वर्ग के फाइनल में सदर ने सैदपुर को 19-16 अंकों से हराकर खिताब अपने नाम किया। जूनियर वर्ग में सैदपुर ने जंगीपुर को 14-09 अंकों से पराजित किया, जबकि सबजूनियर वर्ग में जंगीपुर ने जमानिया को 24-13 अंकों से हराकर जीत दर्ज की।
हॉकी प्रतियोगिता में बालकों की 5 और बालिकाओं की 2 टीमों ने हिस्सा लिया। सबजूनियर बालक वर्ग में सैदपुर ने सदर को 1-0 गोल से हराया, वहीं सीनियर बालिका वर्ग में सैदपुर ने सदर को 3-1 गोल से हराकर खिताब जीता। क्रिकेट के सीनियर बालिका वर्ग के फाइनल में भी सैदपुर ने सदर को 1-0 से मात दी। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सबजूनियर और जूनियर वर्ग में सदर की टीमें विजयी रहीं। सीनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले में जमानिया ने जंगीपुर को 20-11 अंकों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की।
खिलाड़ियों को पुरस्कार राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत बिन्द ने प्रदान किए। इस अवसर पर सांसद खेल महोत्सव के संयोजक राजन प्रजापति, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी आंचल, मोहम्मद मोईन, पारसनाथ सिंह, विनोद शर्मा, शंकर राम, जूगनू, अनिल कुमार, राजेश सिंह, सेराज खान, अजय गुप्ता, अजनी वर्मा, इन्द्रदेव, फरोग अलवी, योगेन्द्र सिंह, बृजेश कुमार, विजय, संगीता यादव, प्रेमचन्द यादव, राधेश्याम सिंह यादव और चन्दन यादव सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को खेलों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
