Today Breaking News

गाजीपुर में मंदिर से आभूषण चोरी, चोरों ने सोने की आंख और चांदी का मुकुट चुराया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र के जगोपुर चौराहे के पास स्थित श्री काली माता मंदिर में बीती रात चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने मंदिर से सोने-चांदी के आभूषण और अन्य कीमती सामान चुरा लिए। सुबह घटना की जानकारी होने पर मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।
चोरों ने मंदिर के चैनल का ताला तोड़कर प्रवेश किया। चोरी हुए सामान में सोने की आंख, चांदी का मुकुट, त्रिशूल और मंदिर के अन्य सामान शामिल हैं। दान पेटी से भी एक हजार रुपये से अधिक की नकदी चोरी हुई है। चोरों ने मंदिर परिसर का सामान इधर-उधर बिखेर दिया और माता रानी के कपड़े भी बाहर फेंक दिए।

स्थानीय लोगों ने बताया कि यह तीसरी बार है जब इस मंदिर में चोरी हुई है। लगातार हो रही चोरियों के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

क्षेत्रीय समाजसेवी अनिल वर्मा ने घटना की सूचना डायल 112 को दी। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी। मरदह थाना प्रभारी तारावती ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है और उनकी टीम मामले की जांच में जुट गई है।
 
 '