गाजीपुर PG कॉलेज में तीन छात्र नकल करते पकड़े गए, रिस्टीकेट
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के पी० जी० कॉलेज परीक्षा केंद्र पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर की विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान तीन छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया। विश्वविद्यालय के नियमों के तहत उनके खिलाफ अनफेयर मींस (यूएफएम) की कार्रवाई की गई और उन्हें रिस्टीकेट कर दिया गया।
ये परीक्षाएं विभिन्न केंद्रों पर सुचारू रूप से चल रही हैं। सोमवार को पी० जी० कॉलेज केंद्र पर सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बीबीए प्रथम सेमेस्टर, बीसीए प्रथम सेमेस्टर, एलएलबी पांचवें सेमेस्टर तथा बीए, बीएससी और बीबीए-बीसीए तृतीय सेमेस्टर सहित विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं आयोजित की गईं। इस केंद्र पर कुल 2435 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिनमें से 171 अनुपस्थित रहे।
प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने परीक्षा कक्षों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मीडिया को बताया कि विश्वविद्यालय के निर्देशों के अनुसार परीक्षाएं पूरी शुचिता के साथ संपन्न कराई जा रही हैं। परीक्षा की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और सीसीटीवी फुटेज को भी नियमानुसार संरक्षित रखा जा रहा है।
