गाजीपुर में सड़क हादसे में युवक ने गंवाई जान, परिजनों में मचा कोहराम
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के करंडा थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में वीरापाह भटौली गांव निवासी अमर नाथ उर्फ गुल्लू (जोखु राम के पुत्र) की मौत हो गई। यह घटना देर शाम खिजिरपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत चहारन चट्टी के पास हुई, जब एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अमर नाथ गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गए।
घटना की सूचना मिलते ही खिदिरपुर निवासी आयुष सिंह और पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अमर नाथ को तत्काल एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
करंडा थाना प्रभारी राजनरायन ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और घायल को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस इस मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई कर रही है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में शोक छा गया।
