Today Breaking News

होली पर घर वापसी की राह मुश्किल, अभी से कई ट्रेनों में टिकट रिग्रेट हुए

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. होली पर मुंबई, दिल्ली, पंजाब, बेंगलुरु जैसे महानगरों से आने की राह मुश्किल हो गई है। सबसे ज्यादा दिक्कत मुंबई से वापसी को लेकर है। चार मार्च को होली पड़ने की वजह से दो और तीन मार्च की ट्रेनों में सबसे ज्यादा मारामारी है। अब स्पेशल ट्रेनों का ही भरोसा है। होली चार मार्च को है। ऐसे में लोग घर पहुंचने के लिए अब टिकट के लिए परेशान हो रहे हैं। नियमित ट्रेनों में की वेटिंग 150 से 200 तक पहुंचने लगी है। अब इन ट्रेनों में टिकट के कंफर्म होने की संभावना खत्म हो चुकी है।
पुष्पक और पनवेल एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में रिग्रेट आ गया है। हालांकि, दिल्ली से लखनऊ आने वाली ट्रेनों की वेटिंग कम है। अब यात्रियों के सामने स्पेशल ट्रेनों का ही भरोसा है। वहीं, विमानों का किराया भी अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। हालांकि, अभी विमानों के किराये के ग्राफ में बड़ा उछाल देखने को नहीं मिला है।

लखनऊ से पूर्वाचल-बिहार की राह आसान
लखनऊ से भी बड़ी संख्या में लोग पूर्वांचल और बिहार जाते हैं। हालांकि, अभी इस रूट पर चलने वाली अधिकांश ट्रेनों में काफी कम वेटिंग है। दो और तीन मार्च को अभी लखनऊ से गोरखपुर के रास्ते आगे आने वाली प्रमुख ट्रेनों 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस, 15113 गोमतीनगर-छपरा एक्सप्रेस, 15010 इज्जतनगर गोरखपुर एक्सप्रेस, 15008 लखनऊ वाराणसी सिटी एक्सप्रेस, 12572 हमसफर एक्सप्रेस में अभी कन्फर्म टिकट मिल रहे हैं।
 
 '