गाजीपुर डीएम ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के लिए लिया फील्ड फीडबैक, दिए सख्त निर्देश
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र 375-सदर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची के ड्राफ्ट रोल पर फील्ड फीडबैक लिया और बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को सख्त निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इंग्लिश मीडियम कम्पोजिट विद्यालय मैनपुर में भाग संख्या 350 से 355 तक और राजकीय सिटी इंटर कॉलेज गाजीपुर में भाग संख्या 254 से 259 तक के बूथों का जायजा लिया। उन्होंने बीएलओ को चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने और मतदाता सूची को जनता के समक्ष पढ़कर सुनाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने मतदान स्थलों पर उपस्थित बीएलओ से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत चल रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर मौजूद नागरिकों से भी संवाद किया और निर्वाचक नामावली से संबंधित स्थिति के बारे में फीडबैक प्राप्त किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) जारी है। इसके तहत उत्तर प्रदेश में निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 06 जनवरी 2026 को किया जा चुका है। उन्होंने जानकारी दी कि 18, 24, 31 जनवरी 2026 और 01 फरवरी 2026 को जनपद के सभी बूथों पर बीएलओ ड्राफ्ट मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहेंगे, जहां नागरिक अपने नाम की जांच कर सकते हैं। यदि किसी पात्र नागरिक का नाम सूची में नहीं है, तो वह फॉर्म-6 के माध्यम से नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकता है।
फॉर्म-6 ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भरा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के लिए वोटर डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन ऐप का उपयोग किया जा सकता है। आवेदन के बाद बीएलओ द्वारा नियमानुसार सत्यापन किया जाएगा। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 और मतदाता के नाम में संशोधन या स्थल परिवर्तन के लिए फॉर्म-8 भरकर अपने बूथ लेवल अधिकारी को जमा किया जा सकता है।
