गाजीपुर में वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर घने कोहरे के कारण ट्रेलर में कार-डीसीएम टकराए
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बिरनो थाना क्षेत्र में हाईवे पर रविवार की में सुबह में घने कोहरे के कारण हाईवे पर खड़ी ट्रेलर से दो वाहन टकरा गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। इस दौरान हाईवे में वाहनों का जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाया और आवाजाही सुचारू करवाया। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
यह हादसा वाराणसी-गोरखपुर हाईवे का है। आराजी वडासन गांव के पास गोरखपुर की ओर जा रही ट्रेलर तकनीकी खराबी के कारण हाईवे पर खड़ी थी। इस दौरान वाराणसी से संत कबीर नगर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार घने कोहरे में विजिबिलिटी कम होने के कारण ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे की आवाज सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से किनारे हटवाया। लेकिन इस दौरान डीसीएम ने भी ट्रेलर में टक्कर मार दी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त डीसीएम को भी क्रेन की मदद से किनारे हटवाया। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
