गाजीपुर में दुष्कर्म के दो आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार, पुलिस ने दोनों के पैर में मारी गोली
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को 12 घंटे के अंदर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो तमंचा, दो कारतूस के खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सादात पुलिस की टीम की शनिवार की देर रात करीब दो बजे गश्त पर निकली थीं। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दुष्कर्म के आरोपी सवास मोड़ के पास स्थित ईंट भट्ठे में हैं और किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। घेराबंदी करने पहुंची पुलिस टीम पर दोनों आरोपियों ने जान से मारने की नियत से निशाना लगाकर फायरिंग कर दी।
पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए सादात सीएचसी भर्ती कराया गया। पुलिस के साथ हुई पूछताछ में दोनों ने अपना नाम सादात के कस्बा वार्ड नंबर नौ निवासी राहुल राजभर और मरदापुर निवासी अरुण यादव बताया।
वहीं, एसओ वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि दोनों के खिलाफ 17 जनवरी की दोपहर में थाने में दुष्कर्म का प्राथमिकी दर्ज किया गया था। पीड़िता के ससुर की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि 16 जनवरी की रात में उनके बेटे और बहू सादात रेलवे स्टेशन पर थे, इसी दौरान दोनों आरोपियों ने महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।
वहीं, सैदपुर सीओ रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी के लिए चार पुलिस टीमें गठित की गई थीं। फिलहाल पुलिस पूछताछ के साथ विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है।
