Today Breaking News

गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़ में जिला कारागार से फरार बदमाश गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में थाना मरदह और बिरनो पुलिस की संयुक्त टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त लाल बाबू मौर्या को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। लाल बाबू मौर्या जिला कारागार से फरार हुआ था।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग की। इसके जवाब में आत्मरक्षा में की गई कार्रवाई में वह घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। अभियुक्त के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, खोखा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस ने बताया कि 9 जनवरी 2026 को थाना मरदह पुलिस ने लाल बाबू मौर्या को चोरी और आर्म्स एक्ट के एक मामले में गिरफ्तार कर जिला कारागार गाजीपुर में दाखिल कराया था। हालांकि, वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था और तीन टीमें गठित की गई थीं। इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा भी दर्ज किया गया था। 18 जनवरी 2026 की रात गश्त के दौरान थाना बिरनो से मिली सूचना पर गोविंदपुर कीरत के पास पुलिस टीम की बदमाश से मुठभेड़ हुई, जिसके बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस संबंध में थाना मरदह में बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धाराओं में नया मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है और मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
 
 '