Today Breaking News

गाजीपुर में सैदपुर-मरदह NH 124D पर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, एक घंटे बाद खुला

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के देवा गांव में सैदपुर-मरदह राष्ट्रीय राजमार्ग 124डी पर रविवार शाम करीब 5 बजे ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। यह प्रदर्शन सड़क निर्माण कार्य के दौरान उड़ रही धूल के कारण पानी का छिड़काव न होने से परेशान होकर किया गया।
ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले एक सप्ताह से सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है। भारी वाहनों के आवागमन से उड़ने वाली तेज धूल के कारण पूरे गांव में रहना और खाना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों के अनुसार, भोजन बनाते और खाते समय भी धूल गिरने से खाना खराब हो रहा है।

ग्रामीणों ने जब निर्माण कार्य में लगे ट्रेलर और लोडर चालकों से पानी छिड़काव की मांग की, तो कथित तौर पर उन्होंने इसे अपना काम नहीं बताया। इससे नाराज होकर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव राजभर, छोटेलाल राजभर, बाबूलाल राजभर और समाजसेवी चंदन पांडे सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर लकड़ी, टेबल और झाड़ियां रखकर जाम लगा दिया। जाम के कारण दोनों ओर लगभग एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। भाजपा नेता अशोक यादव ने भी ग्रामीणों की मांग को जायज बताया।

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कमलेश कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। उन्होंने ग्रामीणों की उप जिलाधिकारी से बात कराई। उच्च अधिकारियों से आश्वासन मिलने के बाद करीब 6 बजे ग्रामीणों ने अपना सांकेतिक विरोध प्रदर्शन समाप्त कर जाम खोल दिया।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही पानी छिड़काव की व्यवस्था नियमित नहीं की गई, तो वे दोबारा आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
 
 '