Today Breaking News

गाजीपुर के 2119 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त मिली

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के 2119 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि हस्तांतरित की गई है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से इन लाभार्थियों के खातों में आवास की पहली किस्त डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से भेजी। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण गाजीपुर के राइफल क्लब सभागार में किया गया, जिसे लाभार्थियों ने देखा।
गाजीपुर के राइफल क्लब सभागार में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल, भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश राय और नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल शामिल थे। कार्यक्रम में एडीएम दिनेश कुमार, सीआरओ आयुष चौधरी और डूडा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि हर गरीब के पास अपना पक्का घर हो। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त आज लाभार्थियों के खातों में भेजी गई है।

उन्होंने महाराष्ट्र में हुए बीएमसी चुनाव का भी जिक्र किया और कहा कि भाजपा ने अपनी राजनीतिक यात्रा दो सदस्यों से शुरू की थी। आज पार्टी का परचम देश के कई राज्यों में लहरा रहा है। डॉ. बलवंत ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास कार्यों के कारण भाजपा को जनता का समर्थन मिल रहा है, जिसका असर आने वाले चुनावों में भी देखने को मिलेगा।
 
 '