गाजीपुर में TGT परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, 3174 परीक्षार्थी हुए शामिल, 3125 अनुपस्थित रहें
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में शनिवार को सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (टीजीटी) परीक्षा-2025 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। यह परीक्षा जनपद के 8 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई। कुल 6299 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 3174 परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 3125 अनुपस्थित रहे।
परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने आदर्श इंटर कॉलेज, महुआबाग स्थित एक केंद्र का दौरा कर केंद्र व्यवस्थापकों को नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के सख्त निर्देश दिए।
परीक्षा की प्रथम पाली में 3648 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2317 उपस्थित रहे, जबकि 1331 अनुपस्थित थे। द्वितीय पाली में 2651 परीक्षार्थियों में से 857 ने परीक्षा दी और 1794 अनुपस्थित रहे। परीक्षा के सुचारु संचालन और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 2 जोनल मजिस्ट्रेट, 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 8 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। इसके अतिरिक्त, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा, जिससे पूरी परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।
