Today Breaking News

गाजीपुर में 500 ईंट भट्ठों पर GST चोरी का आरोप, अवैध भट्ठों पर कार्रवाई होगी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के विकास भवन सभागार में शनिवार को जीएसटी को लेकर व्यापारियों के साथ एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) संतोष कुमार वैश्य ने इसकी अध्यक्षता की। इस बैठक में जिले के प्रमुख व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि, जीएसटी विभाग के अधिकारी और चार्टर्ड अकाउंटेंट उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने जीएसटी में हुए हालिया बदलावों और सरकार की संबंधित योजनाओं की जानकारी दी। सीडीओ वैश्य ने बताया कि व्यापारियों द्वारा दिए गए सभी सुझावों और समस्याओं को दर्ज कर लिया गया है। शासन स्तर से संबंधित विषयों को जीएसटी विभाग के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा और उनके निस्तारण का आश्वासन दिया गया।

बैठक के दौरान अधिवक्ताओं ने कुछ मुद्दे उठाए। हालांकि, जीएसटी कार्यालय को जिला मुख्यालय से दूर बनाए जाने के मुद्दे पर असहमति जताते हुए कुछ अधिवक्ता नाराज होकर बैठक से बाहर चले गए। सीडीओ संतोष कुमार वैश्य ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि अधिवक्ताओं की मांगें सुनी गई हैं, लेकिन नए कार्यालय के स्थान पर सहमति न बनने के कारण वे असंतुष्ट थे।

इसी बैठक में ईंट-भट्ठा संचालकों द्वारा कथित कर चोरी और अवैध संचालन का मुद्दा भी प्रमुखता से उठाया गया। अधिकारियों ने इस मामले में निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। जॉइंट कमिश्नर जीएसटी, वाराणसी, सुरेंद्र बहादुर ने जानकारी दी कि 22 सितंबर 2025 से जीएसटी 2.0 लागू होगा। इसमें कर स्लैब घटाकर दो (5 और 18 प्रतिशत) कर दिए गए हैं, जिससे आम नागरिकों और व्यापारियों को लाभ मिलेगा।

ईंट-भट्ठों के संबंध में उन्होंने बताया कि गाजीपुर में लगभग 500 पंजीकृत भट्ठे हैं। इनमें से 15-16 भट्ठे शून्य जीएसटी जमा कर रहे हैं, जबकि लगभग 120 भट्ठे केवल 50 प्रतिशत तक ही कर का भुगतान कर रहे हैं। सभी पंजीकृत भट्ठों की जांच की जा रही है। इसके अतिरिक्त, बिना पंजीकरण के चल रहे अवैध भट्ठों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सूचना मिलते ही ऐसे भट्ठों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 
 '