Today Breaking News

गाजीपुर जीआरपी ने भटकी नाबालिग को परिजनों से मिलाया

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर शनिवार को जीआरपी पुलिस ने 'ऑपरेशन मुस्कान' के तहत एक नाबालिग बालिका को उसके परिजनों से मिलाया। बालिका अपनी मां की डांट से नाराज होकर घर से निकलकर रेलवे स्टेशन आ गई थी।
जीआरपी गाजीपुर सिटी थाना द्वारा रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की चेकिंग तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या एक पर लगभग 15 वर्षीय एक बालिका घबराई हुई अवस्था में बैठी मिली।

पूछताछ में बालिका ने अपना नाम काजल यादव, पुत्री सुनील यादव, निवासी आगापुर पोस्ट तिवारीपुर, थाना बिरनो, जनपद गाजीपुर बताया। उसने पुलिस को बताया कि वह मां की डांट से नाराज होकर घर से निकल गई थी।

थानाध्यक्ष पवन कुमार ने हेड कांस्टेबल नूर आलम और महिला कांस्टेबल सुमित्रा पटेल के साथ तत्परता दिखाते हुए 'सी-प्लान' के माध्यम से बालिका के परिजनों से संपर्क किया। सूचना मिलने पर बालिका की मां लुटरी देवी थाना जीआरपी गाजीपुर सिटी पहुंचीं। नियमानुसार, बालिका काजल को सुरक्षित रूप से उनकी मां को सौंप दिया गया। जीआरपी पुलिस के इस मानवीय और सराहनीय कार्य के लिए मौके पर मौजूद लोगों और बालिका के परिजनों ने उनकी खूब प्रशंसा की।
 
 '