ग़ाज़ीपुर गंगा घाट से जनरेटर चोरी, पीपा पुल निर्माण के लिए लगाए गए थे उपकरण
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के बारा गंगा घाट पर पीपा पुल निर्माण स्थल से जनरेटर चोरी हो गए। अज्ञात चोरों ने इन जनरेटरों को चुरा लिया। साइट पर तैनात कर्मचारियों ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है।
ये जनरेटर नेशनल हाईवे 124-सी और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाले बारा गंगा घाट पर पीपा पुल के निर्माण कार्य के लिए लगाए गए थे।
पीडब्ल्यूडी के जेई रवि प्रकाश यादव ने बताया कि पुल की देखरेख के लिए कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। सामानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उन्हीं की है। उन्होंने कहा कि जनरेटर कैसे चोरी हुए, इसकी जानकारी कर्मचारियों को ही होगी। यदि जनरेटर बरामद नहीं होते हैं, तो इसकी कीमत कर्मचारियों से ही वसूल की जाएगी।
