गाजीपुर पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा, देशी तमंचे और कारतूस बरामद
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नंदगंज पुलिस ने रविवार रात मुड़रभा नहर पुलिया के पास से दो पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से देशी तमंचे और कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस टीम रविवार रात पहलवानपुर पुलिया के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए राहुल दूबे उर्फ श्याम नारायण दूवे, निवासी करण्डा बाजार, थाना करण्डा और चंद्रशेखर चौहान, निवासी वार्ड नंबर 13, अलीनगर, थाना अलीनगर, जनपद चंदौली को मुड़रभा नहर पुलिया के पास से पकड़ा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से .315 बोर के एक-एक देशी तमंचे और एक-एक जिंदा कारतूस बरामद हुए। थानाध्यक्ष ने बताया कि इन दोनों अभियुक्तों के खिलाफ गाजीपुर समेत आसपास के कई जनपदों में विभिन्न धाराओं में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। राहुल दुबे पर 19 और चंद्रशेखर चौहान पर 22 मुकदमे दर्ज हैं।
