Today Breaking News

गाजीपुर में आदेश के बावजूद कई स्कूल बंद, शिक्षक अनुपस्थित; BSA ने दिए जांच के निर्देश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के भदौरा शिक्षा क्षेत्र में परिषदीय विद्यालयों की लापरवाही सामने आई है। मंगलवार को कई स्कूलों में शासनादेश की खुलेआम अनदेखी की गई। शासन के निर्देशानुसार मंगलवार से विद्यालयों का संचालन सुबह 9 बजे से अनिवार्य किया गया था, जिसके लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पहले ही आदेश जारी कर दिए थे।
मंगलवार सुबह ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जगवल का निरीक्षण किया गया। सुबह करीब 9:30 बजे तक विद्यालय में कोई भी शिक्षक मौजूद नहीं मिला। सभी कमरों में ताले लटके पाए गए। इससे ग्रामीणों और अभिभावकों में नाराजगी देखी गई। लोगों का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

वहीं, कुछ दूरी पर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय मनिया में स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर रही। यहां इंचार्ज प्रधानाध्यापक शशि प्रकाश और वालंटियर सहायक अध्यापक विधानिधि उपाध्याय उपस्थित मिले, जबकि एक अन्य सहायक अध्यापक बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए।

मामले को गंभीरता से लेते हुए गाजीपुर की बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी वर्मा ने संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासनादेश का पालन न करने वाले शिक्षकों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षा विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अनुशासन स्थापित होने की उम्मीद जताई जा रही है। वहीं, अभिभावकों ने समय से विद्यालय संचालन सुनिश्चित कराने की मांग की है।
 
 '