गाजीपुर में स्पा सेंटरों पर छापेमारी, कई संचालकों को चेतावनी
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में ऑपरेशन रक्षा के तहत प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने स्पा सेंटरों पर छापेमारी की। एसडीएम सदर के नेतृत्व में क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन और एसजेपीयू (स्पेशल जुवेनाइल पुलिस यूनिट) की टीम ने बीएमडब्ल्यू स्पा सेंटर सहित तीन स्पा सेंटरों पर एक साथ कार्रवाई की।
इस अचानक हुई छापेमारी के दौरान टीम ने स्पा सेंटरों में मौजूद कर्मचारियों की पहचान, लाइसेंस, रजिस्टर और अन्य आवश्यक दस्तावेजों की गहन जांच की। अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई महिलाओं की सुरक्षा, बाल संरक्षण और संभावित अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई थी। एसजेपीयू की टीम ने विशेष रूप से यह सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रकार से नाबालिगों का शोषण या अनैतिक गतिविधियां संचालित न हों।
जांच के दौरान कुछ स्पा सेंटरों में नियमों के उल्लंघन की आशंका सामने आई। इन संचालकों को कड़ी चेतावनी दी गई है, और कमियां पाए जाने पर आगे विधिक कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटरों और अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
