गाजीपुर में 77वें गणतंत्र दिवस पर DM ने किया ध्वजारोहण, दिलाई संविधान की शपथ
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर कलेक्ट्रेट में 77वां गणतंत्र दिवस गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण से पूर्व स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से ओत-प्रोत हो गया। ध्वजारोहण के बाद जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों को एकता, अखंडता तथा संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाई। इसके उपरांत स्कूली छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरित किया गया।
डीएम ने 77वें गणतंत्र दिवस की सभी जनपद-वासियों को शुभकामनाएं दीं और संविधान के अनुरूप जीवन जीने का आह्वान किया। इसी क्रम में राइफल क्लब सभागार में एक अन्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को अंगवस्त्र एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीएम ने सभी नागरिकों से संविधान का पालन करने की अपील की। उन्होंने नए मतदाताओं से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने का भी संदेश दिया।
