Today Breaking News

गाजीपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर महिला शिक्षकों की स्कूटी रैली

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, महुआ बाग से महिला शिक्षकों द्वारा एक स्कूटी रैली निकाली गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस स्कूटी रैली का नेतृत्व बेसिक शिक्षा अधिकारी उपासना रानी वर्मा और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य रागिनी श्रीवास्तव ने किया।

रैली से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी उपस्थित शिक्षकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। यह स्कूटी रैली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महुआ बाग से शुरू होकर कचहरी, एसपी कार्यालय होते हुए विकास भवन ऑडिटोरियम पर समाप्त हुई।

विकास भवन ऑडिटोरियम में मतदाता जागरूकता पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहाँ लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर जोर दिया गया। रैली के माध्यम से शहरवासियों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया गया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर युवाओं को विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है। जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष पूरी हो चुकी है, उन्हें निर्वाचन नामावली में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराकर और आगामी चुनावों में अपने मताधिकार का प्रयोग कर युवा देश के विकास और बेहतर निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
 
 '