Today Breaking News

गाजीपुर में 18 दिन बाद स्कूल पहुंचे 60% छात्र, 10 से 3 बजे तक होगी पढ़ाई

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां क्षेत्र में भीषण शीतलहर का प्रभाव कम होने के बाद‌ शुक्रवार से सभी परिषदीय, निजी एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय खोल दिए गए।
बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. उपासना रानी वर्मा के आदेश के बाद 18 दिनों के लंबे शीतकालीन अवकाश के उपरांत विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियां फिर से शुरू हो गईं।

हालांकि, विद्यालय खुलने के पहले दिन छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अपेक्षा से कम रही। लगभग 24 हजार छात्रों के सापेक्ष मात्र 60 प्रतिशत छात्र ही विद्यालय पहुंचे। शिक्षा विभाग ने इसे चिंता का विषय बताया है और उम्मीद जताई है कि मौसम अनुकूल रहने पर आने वाले दिनों में उपस्थिति में सुधार होगा।

उल्लेखनीय है कि कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने 29 दिसंबर 2025 से परिषदीय विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया था। इसके बाद 15 जनवरी 2026 तक विद्यालय बंद रहे और शुक्रवार को 19वें दिन दोबारा खोले गए।

शिक्षा विभाग के अनुसार, जमानियां क्षेत्र में कुल 261 विद्यालय संचालित हैं, जिनमें 170 प्राथमिक, 38 जूनियर और 53 कंपोजिट विद्यालय शामिल हैं। इन विद्यालयों में लगभग 24 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।

विभाग ने सभी प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि विद्यालय समय से खोले और बंद किए जाएं। साथ ही, अध्यापन कार्य को गुणवत्तापूर्ण ढंग से संचालित किया जाए और छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बीएसए डॉ. उपासना रानी वर्मा ने बताया कि शीतकालीन अवकाश के बाद परिषदीय एवं निजी विद्यालयों को खोलने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि छात्र उपस्थिति बढ़ाने और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक वातावरण बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। वर्तमान में सभी विद्यालय सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक संचालित किए जाएंगे।
 
 '